Hero surge s32 motor & range: ऐसे करें इंडिया की 2 इन वन स्कूटर की बुकिंग!

By Josh Times

Updated on:

Hero surge s32 motor & range

Hero surge s32 motor & range:इस समय दोस्तों सोशल मीडिया पर एक EV व्हीकल बहुत ज्यादा ही चर्चा में है क्युकी यह बिलकुल अलग तरह का व्हीकल है जिसको आपने  शायद ही देखा हो इस व्हीकल को Hero Motocorp द्वारा Surge के नाम से एक सब्सिडरी कंपनी द्वारा बनाया गया है। और इस कंपनी ने अपना पहला वाहन Hero Surge S32 को हीरो वर्ल्ड 2024 में Showcase किया है। जिसकी लोगो के बीच बहुत चर्चा है ऐसे समय में सब यही सर्च कर रहे है की (Hero surge s32 motor & range) क्या है लेकिन इंटरनेट पर इसकी ज्यादा जानकारी न होने के चलते है हम ये जानकारी आपके सामने  लेके आये हैं

Hero Surge S32 Motor & Range

इस Vehicle को दो तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है एक 3 Wheeler कार्गो की तरह दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह, ये अपने आप में ही फ्यूचरिस्टिक स्कूटर है  यह अभी तक पहला Vehicle होने वाला है, जिसे 2 तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। Hero Surge S32 को आप एक 2 In 1 Vehicle भी कह सकते है

Hero surge s32 motor & range:

Hero surge s32 motor & range: की बात की जाये तो ये  काफी अलग तरह का व्हीकल है, जिसे काफी यूनिक डिजाइन के साथ मार्केट में लाया गया है  इस स्कूटर में दो मोड दिया गया है एक कार्गो मोड और दूसरा स्कूटर मोड। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्कूटर मोड में हमें 3 KW का पावरफुल  मोटर देखने को मिलेगा, और  साथ ही  अगर Range की बात करें तो स्कूटर में हमें 60 Km तक की रेंज देखने को मिलेगा

अगर हम इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के कार्गो मोड की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के कार्गो मोड में हमें 10 KW का Motor देखने को मिलता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के Range की बात करें तो हमें इस इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सिंगल चार्ज पर 50 किलो मीटर तक की रेंज देखने को मिलता है इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में कार्गो के लिए काफी बड़ी जगह दी गयी है

Hero Surge S32 इंडिया की 2 इन वन स्कूटर की बुकिंग!

अभी तक Hero की तरफ से इसकी बुकिंग सम्बंधित कोई जानकारी नहीं मिली है आप अपडेट रहने के लिए हमसे जुड़े रहे..

Hero Surge S32 EV Specification

Hero Surge S32 EV हम इस व्हीकल को दो तरीके से इस्तेमाल कर सकते है, एक तो हम इसी साधारण इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते है। दूसरा हम चाहे तो जरूरत पढ़ने पर इस व्हीकल को कार्गो कार के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है। ये अपने आप काफी अच्छा  फीचर दे रखा है

Vehicle Name Hero Surge S32
Price In India ₹2 Lakhs To ₹3 Lakhs (Estimated)
Category 2-in-1 Convertible EV
Mode Electric Scooter, Cargo Mode
Battery 11 KW (Cargo), 3.5 KW (Electric Scooter)
Motor 3 KW Motor (Electric Scooter), 10 KW (Cargo Mode)
Launch Date Not Confirmed
Features Digital instrument cluster, LED headlights, Bluetooth connectivity, reverse gear
Rivals At Present No Rivals

Hero Surge S32 Design:

इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के डिज़ाइन की बात करे तो ये पूरा अलग कांसेप्ट में डिज़ाइन किया गया इसमें आप स्कूटर और कार्गो को अलग अलग कर सकते है इसका डिज़ाइन फ्यूचरिस्टिक टाइप है  डिजाइन भी काफी सिंपल और साथ ही यूनिक भी है, वहीं इस व्हीकल के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो Hero Surge S32 इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में काफी ज्यादा आकर्षक है

Hero surge s32 launch date in india(Expected)
Hero Surge S32 एक Convertible EV है, जिसे विभिन्न तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। India  में Hero Surge S32 को हीरो वर्ल्ड 2024 में Showcase किया गया था। अगर Hero Surge S32 Launch Date In India के बारे में बताएं तो अभी तक इसके लॉन्च डेट को बारे में Hero Corp के तरफ से किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं आया है।

और पढ़े-

Hyundai Ioniq 7 Launch Date in India: Price, Design ,Engine and Features

Josh Times

Jose times (जोस टाइम्स) News Blog लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है Josh Times का मुख्य उद्देश्य है ताज़ा जानकारी को सबसे तेज अपने रीडर तक पहुँचाना। इस न्यूज़ ब्लॉग को बनाने का हमारा मुख्य उद्देश्य अपने पाठको को वेब और मोबाइल पर ऑनलाइन समाचार देखने वाले दर्शकों को सही और सटीक जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Comment