How to Update Mobile Number in SBI Saving Account: दोस्तों 2024 में अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है आज इंटरनेट से सब कुछ घर बैठे हो रहा है आप सभी काम की तरह अब आपको बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे आप अपना कोई भी मोबाइल नंबर अब ऑनलाइन घर बैठे ही इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से घर से अपडेट कर सकेंगे।
अतः दोस्तों आज के इस लेख में यही बताने वाले हैं कि ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम द्वारा एसबीआई बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे ? स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए विभिन्न माध्यमों को साझा किया है। यहाँ पर हम आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी देंगे जिससे आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से ही अपना कोई भी मोबाइल नंबर अपने SBI अकाउंट में जोड़ सकेंगे इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।
How to Update Mobile Number in SBI Saving Account:
How to Update Mobile Number in SBI Saving Account: इसके लिए SBI ने बहुत ही आसान तरीका निकला है जिससे आप घर बैठे ही कुछ तरीको को अपना कर अपना मोबाइल अपडेट कर सकेंगे…ऑनलाइन माध्यम (Net Banking) द्वारा SBI खाताधारकों को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का होना जरुरी है। यदि आपका नेट बैंकिंग शुरू नहीं है तो ऑनलाइन Request कर नेट बैंकिंग शुरू कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर अपडेट करने के मुख्यता 3 Steps दिए गए है।
SBI इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से:
How to Update Mobile Number in SBI Saving Account:ऑनलाइन एसबीआई में लॉगिन करें, ‘प्रोफ़ाइल’ टैब पर जाएं, ‘व्यक्तिगत विवरण’ लिंक पर क्लिक करें, प्रोफ़ाइल पासवर्ड डालें, और ‘मोबाइल नंबर बदलें – घरेलू केवल (ओटीपी / एटीएम के माध्यम से)’ लिंक पर क्लिक करें। एक नया स्क्रीन ‘व्यक्तिगत विवरण-मोबाइल नंबर अपडेट’ तीन टैब के साथ ‘रिक्वेस्ट बनाएं’, ‘रिक्वेस्ट कैंसिल करें’ और ‘स्थिति’ दिखाई देगा। अपना नया मोबाइल नंबर डालें, फिर से डालें, और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। एक पॉप-अप संदेश ‘अपने मोबाइल नंबर की पुष्टि और पुष्टि करें xxxxxxxxxx’ स्क्रीन पर दिखाई देगा। ‘ठीक है’ पर क्लिक करें। एक नया स्क्रीन जिसमें मोबाइल नंबर के बदलने की मंजूरी के लिए तीन विभिन्न मोड दिखाई जाएगा; उसे चुनें और मंजूर करें।
SBI एटीएम के माध्यम से:
SBI मोबाइल ऐप के माध्यम से:
- SBI मोबाइल ऐप में लॉगिन करें
- ‘मेन्यू’ टैब के तहत ‘मेरा प्रोफ़ाइल’ अनुभाग में जाएं
- ‘संपादित करें’ पर क्लिक करें
- अपना नया मोबाइल नंबर डालें
- अपने पुराने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त करें
- ओटीपी की पुष्टि करें
- ‘submit’ पर क्लिक करें
SBI customer care number:
भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा नंबर 1800 11 2211 और 1800 425 3800 है। ये राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर हैं, इसलिए देश के किसी भी हिस्से से कोई भी इन नंबरों पर कॉल कर सकता है। आप एसबीआई को कस्टमरकेयर@sbi.co.in या contactcentre@sbi.co.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।
क्या हम बिना इंटरनेट बैंकिंग के एसबीआई में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते है ?
क्या हम बिना इंटरनेट के अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते है ये प्रश्न बहुत लोगो का रहता तो हां इसके लिए आपको एटीएम कार्ड से चेंज करना होगा आप ये तरीक अपनाये-
- अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाएं और अपना डेबिट कार्ड डालें।
- पंजीकरण पर क्लिक करें और अपना एटीएम पिन दर्ज करें।
- अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब पुराना मोबाइल नंबर डालें और कन्फर्म करें।
और भी पोस्ट पढ़े-