moto g24 power price in india: First Look, 6000mAh Battery, 33W Charging & More!

By Josh Times

Updated on:

moto g24 power price in india

moto g24 power price in india

moto g24 power price in india: moto g24 power भारत में 4GB रैम/128GB storage वेरिएंट की  price ₹8,999 और 8GB रैम/128GB storage वेरिएंट के लिए ₹9,999 की कीमत पर मिल रहा है।

moto g24 power price in india

दोस्तों 2024 का पहला महीना ख़तम नहीं हुआ की moto की तरफ से नया फोन मार्किट में धूम मचाने आ गया है यह फ़ोन अपनी बड़ी बैटरी (6000 mah) साथ ही बड़ी डिस्प्ले (6.5 inch) के साथ-साथ आपकी जेब को ज्यादा ढीला न करते हुए एक बजट फोन लेके आ गया है ऐसे में लोगो के पास इस फोन से रिलेटेड ज्यादा जानकारी न होने चलते हम आपके लिए(moto g24 power price in india) डिटेल के साथ इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स बताने वाले है

moto g24 power design:

moto g24 power के डिज़ाइन की बात करे तो इस फोन का डिजाइन काफी आकर्षक है। यह फ्लैट डिस्प्ले और स्लिम बेजल्स के साथ आता है। फोन अपने फर्स्ट लुक में ही काफी आकर्षक है यह फोन 2 कलर के साथ साथ आता है पहला Glacier Blue और दूसर  Ink Blue कलर में दोनों ही काफी पसंद किये जा रहे है

moto g24 power launch date in india:

moto g24 power launch date in india: moto g24 power फोन भारत में फ्लिपकार्ट और अमेज़न और मेट्रोला के साइट पर और दूसरे रिटेल स्टोर्स पर 7 Febuary 2024 से मिलना शुरू हो जायेगा

moto g24 power specifications: 

इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह फोन MediaTek Helio G85 processor के साथ ही जुड़ा है Mali G-52 MP2 GPU for graphics जिससे की इसकी परफॉरमेंस और भी ज्यादा बढ़ जाती है और साथ ही यह फोन 8 GB Ram और 128 GB स्टोरेज के साथ आता जिससे ये कोई भी टास्क आसानी से झेल सकता है Moto G24 Power में  stereo speaker setup के साथ आता है और साथ Doly Atmos के साथ में आता है और इसमें 3.5mm हैडफ़ोन जैक के  FM Radio के साथ में आता है

  • डिस्प्ले: 6.6 इंच एचडी प्लस 90 हर्ट्ज
  • प्रोसेसर: मीडियाटेक हीलियो जी85
  • रैम: 4GB/8GB
  • स्टोरेज: 128GB
  • कैमरा: 50MP+8MP+2MP
  • सेल्फी कैमरा: 16MP
  • बैटरी: 6000mAh, 30W चार्जिंग

moto g24 power battery:

moto g24 power के बैटरी की बात करे तो इसमें बड़ी बैटरी 6000 mah की दी गयी जोकि 30w फास्ट चार्जर के साथ आता है

 

moto g24 power Display:

moto g24 power price in india: बजट फोन में डिस्प्ले की बात करे तो इसमें बड़ी डिस्प्ले (6.56-inch HD+ IPS LCD) दी गयी है जो की  90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आती है इसका ब्राइटनेस 537 Nits है इसकी डिस्प्ले पंच हॉल डिजाईन के साथ आती है और ये फोन वाटर रेसिस्टेंट IP52 वाटर water repellent के साथ में आता है

moto g24 power camera:

moto g24 power फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ में आता है इसके रियल कैमरा की बात करे तो यह 50 MP प्राइमरी और २ MP कैमरा माइक्रो फोटो लेने के काम आता है और फ्रंट कैमरा के बात करे तो यह 16 MP फ्रंट फेसिंग सेंसर के साथ में आता है

first Impression: 

  • डिजाइन: फोन का डिजाइन काफी आकर्षक है। यह फ्लैट डिस्प्ले और स्लिम बेजल्स के साथ आता है।
  • बैटरी: फोन की बैटरी 6000mAh की है, जो काफी बड़ी है। इससे दो दिन तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।
  • परफॉर्मेंस: फोन का परफॉर्मेंस ठीक-ठाक है। लो सेटिंग्स पर गेमिंग भी ठीक से चल जाती है।
  • कैमरा: फोन का कैमरा इस प्राइस रेंज में अच्छा है। दिन के समय में अच्छी तस्वीरें और वीडियो मिलती हैं।

निष्कर्ष

मोटोरोला जी 24 पावर एक अच्छा बजट फोन है। इसमें बड़ी बैटरी, ठीक-ठाक परफॉर्मेंस और अच्छा कैमरा मिलता है। अगर आप 10000 रुपये के बजट में एक अच्छा फोन ढूंढ रहे हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प है।

और पोस्ट पढ़े-

Xiaomi Mix Flip: आया नया 12GB रैम वाला स्मार्टफोन Samsung और Oppo को देगा कड़ी टक्कर, लॉन्च कब होगा?

Josh Times

Jose times (जोस टाइम्स) News Blog लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है Josh Times का मुख्य उद्देश्य है ताज़ा जानकारी को सबसे तेज अपने रीडर तक पहुँचाना। इस न्यूज़ ब्लॉग को बनाने का हमारा मुख्य उद्देश्य अपने पाठको को वेब और मोबाइल पर ऑनलाइन समाचार देखने वाले दर्शकों को सही और सटीक जानकारी पहुँचाना है।

1 thought on “moto g24 power price in india: First Look, 6000mAh Battery, 33W Charging & More!”

Leave a Comment