Samsung Galaxy M15 Release Date: Samsung Galaxy M15 मे 6GB रैम और 6000 mAh बैटरी के साथ आ गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत इंडिया मे अनुमानित एक जानी मानी वेबसाइट smartprix के अनुसार इसकी प्राइस 15,990 rs से शुरू हो सकती है। और ये फोन इंडिया मे 24 April 2024 तक मार्किट मे आ सकता है.अभी इसका कोई ऑफिसियल खुलासा नहीं हुआ है
Samsung Galaxy M15 Release Date (Expected):
सैमसंग गैलेक्सी M15 के 17 अप्रैल, 2024 को रिलीज़ होने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy M15 स्पेशफिकेशन
अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये सैमसंग का फोन Android v14 पर बेस्ड होने वाला है इस फ़ोन में सैमसंग Exynos के चिपसेट के साथ साथ 1.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जा रहा है , यह फ़ोन चार कलर मे मिल रहा है जिसमे ब्लैक, ब्लू, पर्पल और वाइट कलर दिया शामिल है , इसमें साइड मे माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, दिया गया है और साथ 6000 mAh बैटरी, 50MP पीछे का कैमरा और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए जा रहे है जिससे आप और अच्छे से समझ सकेंगे..
Samsung Galaxy M15 Display:
इस Samsung Galaxy M15 में डिस्प्ले की बात करें तो काफी बड़ा डिस्प्ले 6.67 इंच का कलर PLS LCD पैनल के साथ आ रहा है , जिसमे 1080 x 2408 px तक ka रेजोल्यूशन और 396ppi pixel density मिल रही है , यह फ़ोन पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1000 nitsका peak brightness और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.
Samsung Galaxy M15 Battery & Charger:
Samsung galaxy m15 के इस फ़ोन में 6000 mAh बड़ी लिथियम पोलिमर की बैटरी देखने को मिलेगी जो की non removable है, इसके साथ मे एक USB Type-C वाली डाटा केबल और 25W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा जिसकी साहयता से फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 85 मिनट का समय लगेगा.
Samsung Galaxy M15 Camera:
Samsung Galaxy M15 के Rear camera में 50 MP + 13 MP + 2 MP का triple camera setup दिया जाता है , इसमें continuous shooting के साथ साथ मे HDR mode और टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, बात करें इसके सेल्फी कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा जिससे 1080p @30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Samsung Galaxy M15 Ram & स्टोरेज
Samsung Galaxy M15 के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जायेगा जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.
हम आशा करते है आपको हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा हमने आपको (Samsung Galaxy M15 Release Date) इस टॉपिक के बारे मे जानकारी दी है अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो शेयर करिये ताकि आपके दोस्तों को भी इस फ़ोन के बारे मे पता चल सके अगर को प्रश्न हो तो कमेंट जरूर करें
हमारी और भी पोस्ट पढ़े-
moto g24 power price in india: First Look, 6000mAh Battery, 33W Charging & More!